Tuesday, January 27, 2015

Lala Lajpat Rai - Biography in Hindi - लाला लाजपत राय

28 जनवरी, 1865 को लाला लाजपत राय का जन्म पंजाब के मोगा ज़िले में हुआ था.

उन्होंने हिसार और लाहौर में वकालत शुरू की. बाद में कांग्रेस में भर्ती हुआ और आजादी की लड़ाई में भाग  लिया।



सन् 1914-20 तक लाला लालजपत राय को भारत आने की इजाजत नहीं दी गई.

वे अमेरिका चले गए. वहां ‘यंग इंडिया’ पत्रिका का उन्होंने संपादन-प्रकाशन किया.न्यूयार्क में इंडियन इनफार्मेशन ब्यूरो की स्थापना की.


30 अक्टूबर, 1928 को इंग्लैंड के वकील सर जॉन साइमन की अध्यक्षता में एक सात सदस्यीय आयोग लाहौर आया.

साइमन कमीशन का विरोध करते हुए उन्होंने ‘अंग्रेजों वापस जाओ’ का नारा दिया तथा कमीशन का डटकर विरोध जताया. इसके जवाब में अंग्रेजों ने उन पर लाठी चार्ज किया.

पुलिस की लाठियों और चोट की वजह से 17 नवम्बर, 1928 को उनका देहान्त हो गया.


http://days.jagranjunction.com/2011/11/17/lala-lajpat-rai-biography-in-hindi/

Web Duniya - Article

Book Details

Video - Kiran Bedi garlanding Lala Lajpat Rai

Bal Sanskar on Lala

No comments:

Post a Comment