मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी 23 मार्च, 2015 को नई दिल्ली में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के शिकायत पोर्टल का उद्घाटन करती हुईं।
Picture Source: http://pib.nic.in/photo//2015/Mar/l2015032363386.jpg
स्मृति ईरानी - जीवनी
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का जन्म 23 मार्च, 1976 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने एक्टिंग के बाद राजनीति में कदम रखा| उनके दादाजी आरएसएस स्वयंसेवक और मां जन संघ की सद्स्य थी| स्मृति खुद बचपन से आरएसएस का हिस्सा रही हैं।
स्मृति 1998 में मिस इंडिया कॉम्पीटिशन में फाइनलिस्ट रही हैं। स्मृति ने टीवी सीरियल "आतिश" से अपने करियर की शुरूआत की। 2000 में उन्हें एकता कपूर के सीरियल "क्योंकि सास भी कभी बहु थी" में "तुलसी" का लीड किरदार मिला। स्मृति ने अब तक बेस्ट एक्ट्रेस (पॉप्यूलर) के 5 इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स, 4 आईटीए अवॉर्ड्स जीते हैं। उन्होंने कई सीरियल्स भी प्रोड्यूस किए। 2003 में स्मृति ने भाजपा ज्वाइन की। महाराष्ट्र का युवा उपाध्यक्ष बनॆ। 2004 में दिल्ली से लोक सभा के लिए चुनाव लडी। 2011 में गुजरात से राज्य सभा सदस्य बनी। 2014 में राहुल गाधीको अमेठी में टक्कर दिया।
फिलहाल वे केंद्र में मानव संसाधन विकास मंत्रालय संभाल रही हैं।
इण्डिया टी वी आप की अदालत में स्मृति ईरानी - जीवनी
______________________
______________________
India TV
http://www.patrika.com/news/political/happy-birthday-smriti-irani-1012211/
http://www.bhaskar.com/news/CEL-smriti-irani-from-model-to-cabinet-minister-4940207-PHO.html
No comments:
Post a Comment