2017 वत्सर का उद्देश
सुरक्षा एवं स्वास्थ्य में नेतृत्वसे व्यवसाय में स्थिरता बढ़ती है।
From Mahanagar Gas Limited web site
http://hindi.mahanagargas.com/Content.aspx?Mkey=NjU=&lKey=Mw==
सुरक्षा नेतृत्व चार्टर
इसका आशय यह है कि जो सतर्क है और सुरक्षा अपनाते हैं, उन्हें नेतृत्व करने की सुविधा मिलती है और जो नहीं करते हैं, उन्हे नेतृत्व की सुविधा नहीं मिलती है। हमारी अपेक्षाएँ स्पष्ट है क्योंकि हम अपेक्षा करते हैं कि व्यापार में प्रत्येक नेता अपनी वरिष्ठता के बावजूद व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करे कि वे:- व्यक्तिगत सुरक्षा का प्रदर्शन करेंगे
- दूसरों के सुरक्षित व्यवहार को सक्रियता से प्रोत्साहित करेंगे और असुरक्षित व्यवहार को निरुत्साहित करेंगे।
- सुरक्षा प्रदर्शन हेतु जब आवश्यक हो दूसरों को प्रशिक्षित और प्रेरित करेंगे।
- ज्ञान साझा कर व आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध करवाकर सुरक्षित कार्य प्रणाली सक्षम करेंगे
- नवोन्मेष के माध्यम से बेहतरीन सुरक्षा प्रदर्शन विकसित करने के लिए उपाय खोजेंगे।
यह पाँच अपेक्षाएँ व्यापार में सभी नेतृत्वकर्ताओं के मूल कर्तव्य हैं ताकि साथ में मिलकर हम अपने लोग, अपने समाज को बचा सकें जिसमें हम व्यापार संचालित करते हैं।
मुख्य मूल्य के रूप में सुरक्षा
एमजीएल शून्य चोटों को प्राप्त करने के लिए कटिबद्ध है, और इस दिशा में वह अपने बिज़िनस संचालनों का प्रबंधन करता है। इसके लिये एमजीएल ने सुरक्षा को अपना मूल आधार बनाया है।
एमजीएल को चोट मुक्त संस्थान बनाने के हमारे सपने का अभिप्राय यह है:
भरोसा – अच्छे व्यवहार से विश्वास का विकास
विश्वास – लोगों को कार्य करने में विश्वास सुनिश्चित करे
शक्तिकरण - सुरक्षा पर लोगों को शक्ति प्रदान करें
शून्य सहिष्णुता - सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं
‘हम सुरक्षा में समझौता नहीं करते’
2016 वत्सर का उद्देश
सुरक्षा अभियान मजबूत बनाएं, शून्य क्षति हासिल करे
2016 THEME : STRENGTHEN SAFETY MOVEMENT TO ACHIEVE ZERO HARM -
________________________________________________
2015 वत्सर का उद्देश
सप्लय चैन कायम रखने हेतु सुरक्षा संस्कृति बनाये रखें
http://www.nsc.org.in/images/stories/kudos/1422943336img3.pdf
_________________________________________________
२०१४ वत्सर का उद्देश
कार्यस्थल पर तनावोंका प्रबंधन करें - ख़तरोंको को नियंत्रण में रखें
__________________________________________________
राष्ट्रीया सुरक्षा दिवस 4 मार्च
कार्यस्थलों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए 4 मार्च को पूरे देश में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है. इसी दिन से ही एक सप्ताह तक चलने वाला सुरक्षा अभियान भी शुरू हो जाता है|
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 1972 से आयोजित किया जा रहा है।
ज्यादा विवरण के लिए निचे दिए लिंक क्लिक करें
http://www.nsc.org.in/images/stories/kudos/1384365095.pdf
Videos
____________________
____________________
____________________
____________________
Updated 4 March 2019, 3 March 2017, 23 Feb 2016, 4 March 2015
No comments:
Post a Comment