3 Million page views blog. Covers Economy, Social Issues, Political Issues, Religious Functions, Vedas, Puranas, Upanishads, Practice of Spirituality, Biographies and News. Current Project: 2024 Maharashtra Assembly Elections Information Board.
Information on Parties, States and Candidates.
मीनाक्षी पञ्चरत्नम् –मीनाक्षी-मछली की तरह बड़ी बड़ी सुंदर आँखों वाली-पांच रत्न श्लोक- एक भक्ति स्रोत्र आदि शंकराचार्य द्वारा बनाई गई रचना है,जो कि माता पार्वती को सम्बोधित है उनकी स्तुति है. देवी मीनाक्षी हिन्दू देवता विष्णु की बहन और भगवान शिव की पत्नी हैं. मीनाक्षी सुन्दरेश्वर मन्दिर तमिलनाडू का मुख्य मन्दिर है.हिन्दू विचारधारा के अनुसार मीनाक्षी पञ्चरत्नम् स्त्रोत का नित्यप्रति गायन मीनाक्षी देवी को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सबसे शक्तिशाली उपाय है.अच्छे नतीजों के लिए इस मन्त्र को जल्दी सवेरे नहा धो कर मीनाक्षी देवी की प्रतिमा के सामनेगाना चाहिए. मीनाक्षी पञ्चरत्नम् का नित्यप्रति गायन मानसिक शांति देता है और सब बुराइयों को आप के जीवन से दूर करके आपको सवस्थ,धनी और समृद्ध बनाता है .-ashok
मीनाक्षी पञ्चरत्नम् –मीनाक्षी-मछली की तरह बड़ी बड़ी सुंदर आँखों वाली-पांच रत्न श्लोक- एक भक्ति स्रोत्र आदि शंकराचार्य द्वारा बनाई गई रचना है,जो कि माता पार्वती को सम्बोधित है उनकी स्तुति है. देवी मीनाक्षी हिन्दू देवता विष्णु की बहन और भगवान शिव की पत्नी हैं. मीनाक्षी सुन्दरेश्वर मन्दिर तमिलनाडू का मुख्य मन्दिर है.हिन्दू विचारधारा के अनुसार मीनाक्षी पञ्चरत्नम् स्त्रोत का नित्यप्रति गायन मीनाक्षी देवी को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सबसे शक्तिशाली उपाय है.अच्छे नतीजों के लिए इस मन्त्र को जल्दी सवेरे नहा धो कर मीनाक्षी देवी की प्रतिमा के सामनेगाना चाहिए. मीनाक्षी पञ्चरत्नम् का नित्यप्रति गायन मानसिक शांति देता है और सब बुराइयों को आप के जीवन से दूर करके आपको सवस्थ,धनी और समृद्ध बनाता है .-ashok
ReplyDelete