Monday, March 7, 2016

About Mahila E-HAAT in Hindi - महिला ई-हाट




महिला ई-हाट के बारे में

विज़न
महिला उद्यमियों की सृजनात्‍मकता को निरंतर सहारा और सहायता प्रदान करके उनको सशक्‍त बनाना एवं अर्थव्‍यवस्‍था में उनकी वित्‍तीय भागीदारी को सुदृढ़ करना ।

मिशन
महिला उद्यमियों को अपना सामान सीधे खरीददारों को बेचने के लिए वेब आधारित प्‍लेटफार्म उपलब्‍ध करा कर उत्‍प्रेरक के रूप में कार्य करना ।

लक्ष्‍य
ऑनलाइन विपणन प्‍लेटफार्म के माध्‍यम से 'मेक इन इण्‍डिया' का समर्थन करना ।



     महिला ई-हाट महिला उद्यमियों की अपेक्षाओं एवं जरूरतों को पूरा करने की एक पहल है। राष्‍ट्रीय महिला कोष की वेबसाइट पर यह पहल महिला उद्यमियों द्वारा बनाए गए/निर्मित/बेचे जाने वाले उत्‍पादों को प्रदर्शित करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाएगी। वे सृजनात्‍मक क्षमताओं को प्रदर्शित करके अपनी सेवाओं को भी प्रदर्शित कर सकती हैं। यह विशिष्‍ट ई-प्‍लेटफार्म महिलाओं के समाजिक-आर्थिक सशक्‍तीकरण को सुदृढ़ बनाएगा।
 

    इस वेबसाइट के शुरू होने मात्र से ही 125000 से अधिक महिलाओं के लाभान्‍वित होने की आशा है। इससे प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर अपनी आय पर नियंत्रण करने में महिलाओं को सक्षम बनाकर आदर्श बदलाव के परिणाम की अपेक्षा है।

महिला ई-हाट  - Website

____________________
____________________





No comments:

Post a Comment