Thursday, December 25, 2014

Bharat Ratna Pandit Madan Mohan Malaviya - Hindi - भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी




मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 को प्रयाग (भारती भवन, इलाहाबाद) में  हुआ था।
मदन की आरंभिक शिक्षा इलाहाबाद में पूरी हुई। उन्होंने 1878 में प्रयाग सरकारी हाई स्कूल से मैट्रिक पास की।

कुछ दिन वे अध्यापक बने। 1885 में उन्होंने इंडियन यूनियन वीकली का संपादन किया। 1887 में, उन्होंने सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए भारत धर्म महामंडल की स्थापना की। उन्होंनेे हिंदुस्तान का संपादन भी किया। 1889 में, उन्होंने इंडियन ओपिनियन का संपादन किया। 1891 में, वह बैरिस्टर बन गए और इलाहाबाद उच्च न्यायालय में वकालत आरंभ कर दी। उनका  वकालत  का काम अच्छा   चल रहा था । लेकिन  समाज  सेवा के  लिए 1913 में उन्होंने वकालत छोड़ दी।

मालवीय जी 1916 तक इलाहाबाद में नगर पालिका के सदस्य रहे और कई वर्षों तक इंडियन नेशनल कांग्रेस के सम्मानित सदस्य भी रहे।

28 नवंबर, 1911 को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के लिए कार्य आरंभ करने के लिए सोसायटी बनाई गई। पहली अक्तूबर, 1915 को बी एच यू एक्ट पारित हो गया। वो कई साल यूनिवर्सिटी की कुलपति का काम निभाया। 

4 फरवरी, 1916  को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी गई। वो कई साल यूनिवर्सिटी की कुलपति का काम निभाया।

मालवीय जी का निधन 1946 में हुआ




भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जीवन का मुख्य संघठन



25.12.1861

इलाहाबाद में जन्म

1878

मिर्जापुर में कुंदन देवी के साथ विवाह

1884

कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक

जुलाई 1884

इलाहाबाद जिला स्कूल में शिक्षण

दिसंबर 1886

दादाभाई नारौजी की अध्यक्षता में कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन में परिषदों में प्रतिनिधित्व के मामले पर भाषण

जुलाई 1887

कालकंकड में हिंदोस्तान का संपादन। भारत धर्म मंडल का स्थापना सम्मेलन

जुलाई 1889

संपादन छोड़कर इलाहाबाद में एलएलबी  पढ़ाई  शुरू किया।

1891

एलएलबी पास कर इलाहाबाद जिला न्यायालय में वकालत शुरू की

दिसंबर 1893

इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत

मार्च 1898

यू.पी के गवर्नर को हिंदी के बारे में ज्ञापन सौंपा

1902-1903

इलाहाबाद में हिंदू बोर्डिंग हाउस का निर्माण

1903-1912

प्रांतीय परिषद में सदस्य के रूप में सेवा

1904

काशी नरेश की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव

जनवरी 1906

इलाहाबाद के कुंभ मेले में सनातन धर्म महासभा का संचालन किया। उदार सनातन धर्म का प्रचार किया। बनारस में विश्वविद्यालय खोलने का फैसला

1907

अभ्युदय का संपादन। सनातन धर्म व लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रचार

1909

अंग्रेजी दैनिक लीडर का संपादन। लाहौर कांग्रेस की अध्यक्षता

लाहौर  हिन्दू सभा की अध्यक्षता


अक्टूबर 1910

पहले हिंदी साहित्य सम्मेलन में अध्यक्षीय संबोधन

22.11.1911

हिंदू विश्वविद्यालय सोसाइटी का गठन

दिसंबर 1911

50 साल की उम्र में वकालत छोड़ दी। देशसेवा और विश्वविद्यालय स्थापना के लिए कार्य करने का फैसला

फरवरी 1915

अपनी अध्यक्षता में प्रयाग सेवा समिति का गठन

अक्टूबर 1915

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय विधेयक पास हुआ

04 फरवरी 1916

विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी गई

मार्च 1916

परिषद में ठेका मजदूरी व्यवस्था के खिलाफ प्रस्ताव

1916-18

सदस्य, औद्योगिक आयोग

1918

सेवा समिति द्वारा स्काउट एसोसिएशन का गठन

दिसंबर 1918

दिल्ली में वार्षिक कांग्रेस सम्मेलन की अध्यक्षता

फरवरी 1919

परिषद में रौलेट बिल पर बहस। परिषद से इस्तीफा

नवम्‍बर 1919-सितंबर1939

बीएचयू के वाइस चांसलर

19 अप्रैल 1919

बम्‍बई में हिंदी साहित्य सम्मेलन की अध्यक्षता

जनवरी 1922

सर्वदलीय सम्‍मेलन का संचालन

16 दिसम्‍बर 1922

लाहौर में हिंदू मुस्लिम सद्भाव पर भाषण

1924

जिला और विधानसभा में स्वतंत्र पार्टी का गठन। इलाहाबाद में संगम पर सत्याग्रह। स्टील संरक्षण बिल पर बहस।

अगस्त 1926

लाला लाजपत राय के साथ कांग्रेस स्वतंत्र पार्टी का गठन

फरवरी 1927

कृषि आयोग के समक्ष बयान

दिसंबर 1929

बीएचयू में दीक्षांत भाषण। छात्रों से देशसेवा व देशभक्ति का आह्वान

1930

विधानसभा से इस्तीफा। दिल्ली में गिरफ्तारी। 6 महीने की सजा।

5 अप्रैल 1931

कानपुर में हिंदू मुस्लिम एकता पर भाषण

1931

लंदन में गांधी जी के साथ गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया

मार्च 1932

बनारस में अखिल भारतीय स्वदेशी संघ का गठन

20 अप्रैल 1932

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष नामित। गिरफ्तारी।

अप्रैल 1932

कलकत्ता कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में आसनसोल में गिरफ्तारी

जनवरी 1936

इलाहाबाद में सनातन धर्म महासभा का संचालन।


नवंबर 1939

जीवनपर्यंत बीएचयू के रेक्टर नियुक्त

1941

गोरक्षा मंडल की स्थापना

जनवरी 1942

बीएचयू के रजत जयंती समारोह में गांधी जी का दीक्षांत

12 नवंबर 1946

मृत्यु

http://pib.nic.in/newsite/hindifeature.aspx?relid=32831

No comments:

Post a Comment