Sunday, July 2, 2017

Goods and Service Tax Latest News in Hindi - वस्तु और सेवा कर - ताजा समाचार


वस्तु और सेवा कर - मूल समाचार


Goods and Service Tax in Hindi - वस्तु और सेवा कर
http://guide-india.blogspot.in/2017/07/goods-and-service-tax-in-hindi.html


जीएसटी इम्पैक्ट : टू-व्हीलर्स के दाम 1200 से 3000 रुपए तक घटे
ज्यादातर डीलरशिप में जीएसटी बिलिंग हो रही है।
https://www.bhaskar.com/news/JHA-RAN-HMU-gst-impact-5637548-PHO.html

वस्तु और सेवा कर - ताजा  समाचार


4 July 2017


कै‍बिनेट सचिव ने विभिन्‍न विभागों के सचिवों और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ जीएसटी उपरांत स्थिति की समीक्षा की और कीमतों को काबू में रखने के लिए उनसे विभिन्‍न वस्‍तुओं, विशेषकर आवश्‍यक एवं उपभोक्‍ता वस्‍तुओं की पर्याप्‍त आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा 

03-जुलाई-2017


कैबिनेट सचिव श्री पी.के.सिन्‍हा ने आज भारत सरकार के विभिन्‍न मंत्रालयों/विभागों के सचिवों और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ जीएसटी (वस्‍तु एवं सेवा कर) उपरांत स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में राजस्‍व, कपड़ा, खाद्य, कृषि, उपभोक्‍ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण, खाद्य प्रसंस्‍करण, रेलवे, एमएसएमई, ग्रामीण विकास, पर्यटन, उर्वरक, फार्मा और वित्‍तीय सेवा विभाग (डीएफएस) समेत विभिन्‍न मंत्रालयों/विभागों के सचिवों/वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इसके अलावा केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर बोर्ड के अध्‍यक्ष एवं सदस्‍यों तथा जीएसटी परिषद के अपर सचिव ने भी इस बैठक में हिस्‍सा लिया।

समीक्षा बैठक के दौरान जीएसटी को लागू किए जाने के बाद की सामान्‍य स्थिति, विशेषकर उपभोक्‍ताओं पर इसके असर पर चर्चा की गई। उल्‍लेखनीय है कि जीएसटी को एक जुलाई, 2017 से लागू किया जा चुका है।

श्री सिन्‍हा ने हर सचिव से अपने संबंधित हितधारकों, व्‍यापार एवं उद्योग जगत के जीएसटी संबंधी मुद्दों को सुलझाने की जिम्‍मेदारी अपने ऊपर लेने को कहा। श्री सिन्‍हा ने उनसे अपने विभाग के राज्‍य सरकार अधिकारियों से संपर्क साधने एवं तालमेल बैठाने को कहा, ताकि जीएसटी को सुगमतापूर्वक लागू किया जा सके।

कैबिनेट सचिव ने सभी विभागों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उत्‍पादों एवं जिन्‍सों, विशेषकर संबंधित मंत्रालय/विभाग के दायरे में आने वाली उपभोक्‍ता वस्‍तुओं की कोई किल्‍लत नहीं होनी चाहिए ताकि उनकी कीमतों को काबू में रखा जा सके। आवश्‍यक वस्‍तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने पर विशेष जोर दिया गया। कैबिनेट सचिव ने सभी विभागों/मंत्रालयों से कहा है कि वे जीएसटी की दरों के साथ-साथ जीएसटी से संबंधित प्रासंगिक सूचनाओं को भी अपनी-अपनी वेबसाइटों पर उपलब्‍ध कराएं।

यह निर्णय लिया गया कि जीएसटी उपरांत स्थिति पर करीबी नजर रखने के लिए साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65801



बिक्री कर कार्यालय अब GST कार्यालय
http://www.enavabharat.com/news/chandrapur/story/89264.html



जीएसटी: गुत्थी समझने में जुटा रहा बाजार, चीजें सामान्य होने में लग जाएगा लगभग एक महीना
http://www.jansatta.com/rajya/new-delhi/market-trying-to-understand-gst/364103/

इंस्पेक्टरी राज से मिलेगी मुक्ति, नहीं चलेगी अधिकारियों की धौंस, बंद होगी रिश्वतखोरी
https://m.bhaskar.com/news/HAR-FAR-OMC-gst-implimentaion-bribe-end-5636060-NOR.html

___________________

___________________
DD News
2 July 2017

___________________

___________________
DD News
2 July 2017

No comments:

Post a Comment