Monday, February 2, 2015

About Swachh Bharat Mission in Hindi



#FebMgmtRevision




स्‍वच्‍छ भारत अभियान पर स्‍मारक डाक टिकट

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अन्‍तर्गत डाक विभाग ने स्‍वच्‍छ भारत की थीम पर स्‍मारक डाक टिकट जारी किए हैं। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने इन डाक टिकटों को जारी किया।

इस अवसर पर श्री प्रसाद ने कहा कि स्‍वच्‍छता महात्‍मा गांधी को भी बेहद प्रिय थी, उनके द्वारा शुरू किए गए सत्‍याग्रह के आदर्श को ध्‍यान में रखते हुए हमें स्‍वच्‍छाग्रह को अपने अंदर विकसित करने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने सभी नागरिकों से पूरी तन्‍मयता से स्‍वच्‍छ भारत अभियान में भागीदारी करने और देश में स्‍वच्‍छता तथा स्‍वस्‍थ रहने की संस्‍कृति विकसित करने के लिए कार्य करने का आग्रह किया।

मंत्री महोदय ने उम्‍मीद जताई की कि स्‍वच्‍छ भारत पर जारी डाक टिकटों के माध्‍यम से प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्‍तूबर, 2014 को शुरू किए गए इस अभियान को प्रोत्‍साहन और गति मिलेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश को 2019 में महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती तक स्‍वच्‍छ बनाने के लक्ष्‍य को ध्‍यान में रखते हुए, इस अभियान की शुरूआत की थी।

No comments:

Post a Comment